बंद करे

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना

भारत सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन रणनीती के एक भाग के रूप में संपर्कविहीन बसावटों को संपर्कता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) आरंभ की गई थी। भारत सरकार उच्च एवं एक समान तकनीकी व प्रबंधन मानक स्थापित करने तथा राज्य स्तर पर नीति परिवद्र्धन एवं आयोजन सुकर करने का प्रयत्न कर रही है ताकि ग्रामीण सड़क नेटवर्क को धारणीय प्रबंधन सुनिश्चित कराया जा सके।

पीएमजीएसवाई कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कोर नेटवर्क की पहचान करने के लिए हुए एक सर्वेक्षण के तहत राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार लगभग 1.67 लाख संपर्कविहीन बसावटें कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल किये जाने के लिए पात्र हैं| इसमें सड़कों की नई संपर्कता के लिए लगभग 3.71 लाख किमी और उन्नयन के लिए 3.68 लाख किमी का निर्माण कार्य शामिल है|

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का अधिकारिक वेबसाइट – http://omms.nic.in/

 

Ongoing Progress Report

S.No Ongoing Work Details Download
1 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना Click Here
2 मुख्या मंत्री ग्राम सड़क योजना Click Here
3 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन Click Here
4 विशेष केन्द्रीय सहायता Click Here