बंद करे

भद्रकाली मंदिर

यह चतरा  के पूर्व में 35 किमी और जीटी  रोड से जुड़े चौपारण से 16 किमी पश्चिम में है।यह पहाड़ो  और जंगलो  से घिरा एवं  महानद नदी (महाने) नदी के तट पर स्थित इटखोरी ब्लॉक मुख्यालय के भद्रकाली परिसर से केवल आधा किलोमीटर दूर है।यहाँ पर एक जल जलाशय है जिसमें अपनी खुद की प्राकृतिक सुंदरता है। लोग ‘बिशुआ’ पर अपनी शाश्वत सुंदरता को देखने के लिए एकत्र होते है  और स्नान और सूरज ध्यान  का आनंद लेते हैं।

फोटो गैलरी

  • First Gate
  • भद्रकाली मंदिर
  • माँ भद्रकाली की मुर्ति

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

नजदीकी एयरपोर्ट रांची एयरपोर्ट है

ट्रेन द्वारा

नजदीकी रेलवे स्टेशन टोरी स्टेशन (चंदवा ) है

सड़क के द्वारा

चतरा मुख्यालय से 35 किलोमीटर पूरब में स्थित है